कौन थे लालकृष्ण आडवाणी, जिन्होंने बदली थी सियासत की हवा? अटल जी से था अनूठा रिश्ता…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश की राजनीति की धारा मोड़कर रख देने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। उन्हें आधुनिक भारत की राजनीति का रथयात्री भी कहा जाए तो बड़ी बात नहीं है। अगर उन्हें राजनीति का शिखर पुरुष कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। पढ़ें उनकी राजनीतिक यात्रा पर शत्रुघ्न शर्मा का आलेख…
लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय राजनीति का शिखर पुरुष कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। सोमनाथ से अयोध्या तक की रथयात्रा निकालकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, साथ ही देश की राजनीति की धारा को मोड़कर रख दिया। ‘जय श्रीराम, सौगंध राम की खाते हैं- मंदिर वहीं बनाएंगे’ जैसे नारे हों या फिर देश में सुराज और स्वराज लाने की जिद, लालकृष्ण आडवाणी हर मंच पर अपनी बात मुखर होकर उठाते रहे।