Jamshedpur Police Success- फिरौती नहीं मिलने पर कार शो-रूम में चली थी गोली

0
Advertisements

जमशेदपुर:  शहर के बिष्टूपुर के एक कार की शो-रूम में हथियारबंद बदमाशों ने फिरौती की रकम नहीं मिलने के कारण गोली चलाई थी. घटना की जांच के दौरान पुलिस टीम ने कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी और दो फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तार लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पूरे प्रकरण का खुलासा आज एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में किया. उन्होंने बताया कि तीनों के पास से दो हथियार और गोलियां भी बरामद की गई है. साथ ही बाकी के दोनों अपराधियों का भी पता लगा लिया गया है. उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही होगी. गिरफ्तार आरोपियों में सिदगोड़ा बारीडीह का आलोक कुमार वर्मा और पश्चिम बंगाल का वीर सिंह शामिल है. मामले का एक अन्य आरोपी का ईलाज अभी अस्पताल में पुलिस की कस्टडी में कराया जा रहा है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed