बिना बताए बुआ के घर जाने पर पिता ने लगाई फटकार तो बेटी ने कर लिया सुसाइड

जमशेदपुर । बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में बिना परिवार के सदस्यों को बताए हुए ही बुआ के घर चले जाने पर नाराज परिवार के सदस्यों ने जब बेटी शांति हेंब्रम को फटकार लगाई तब उसने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद सबकुछ खो जाने के बाद परिवार के सदस्यों को लग रहा है कि उन्होंने गलती की. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोरी की उम्र 14 साल है और वह दो दिनों पूर्व ही अपने बुआ के घर पर चली गई थी. माता-पिता जब काम पर से लौटे तब बेटी को नहीं देखकर परेशान हो गए. इसके बाद बेटी को फोन लगाया तब पता चला कि वह बुआ के घर पर है. इस बीच फोन पर ही माता-पिता की ओर से उसे डांट लगाई गई थी. डांट के बाद बेटी तो घर लौट आई थी, लेकिन उसके बाद उसने सुसाइड कर लिया.
