टाटानगर स्टेशन के पास रेलवे का लोहा चुराने से मना किया तो रेल कर्मचारी पर चला दिया उस्तरा



जमशेदपुर । साउथ इस्टर्न रेलवे के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अब रेल कर्मचारी भी लोहा चोरों से सुरक्षित नहीं हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे के क्लासिफिकेशन यार्ड में रेलकर्मी विजय कुमार पर लोहा चारों ने देर रात उस्तरा से हमला कर दिया. हालाकि घटना में वे बाल-बाल बच गए और चिल्लाना शुरू कर दिया. घटना देर रात की थी, लेकिन मौके पर अन्य कई रेलकर्मी भी काम कर रहे थे. इस बीच वे दौड़े और विजय को बचाया. रेलकर्मियों को जुटता देख बदमाश वहां से भागने में सफल रहे. रेल संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ के जिम्मे है, लेकिन तब आरपीएफ का कोई भी जवान रेलवे यार्ड की तरफ ड्यूटी नहीं कर रहा था. हालाकि बाद में आरपीएफ को भी घटना की जानकारी दी गई.
रेल कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें रेलवे यार्ड में रातभर काम करना पड़ता है. ऐसे में उनके मन में असुरक्षा की भावना बैठ गई है अगर रात को आरपीएफ जवानों को ड्यूटी पर नहीं लगाया जाता है तो उन्हें काम करना मुश्किल हो सकता है. सिर्फ कहने के लिए रेल संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ को दिया गया है. बावजूद रेल संपत्ति की चोरी आए दिन होती रहती है. माह में कई मामले रेल संपत्ति चोरी के दर्ज किए जाते हैं.

