खलिहान में रखे 4 बीघे का गेहूं फसल जलकर राख

0
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास) : काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाराडिह पंचायत के निज ग्राम बाराडीह के खलिहानों में रखे 4 बीघे का गेहूं फसल जलकर राख हो गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जल रहे कचरा पुआल से निकली आग की वजह से बगल में रखी हुई 4 बीघे गेहूं के बोझा में आग लग गई । जब इस घटना को अगल-बगल के लोगों ने देखा तो हो हल्ला किया । उसके बाद फायर ब्रिगेड को दूरभाष से सूचना दी गई , सूचना मिलते ही आग बुझाने जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी । हवा इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही चार बीघा गेंहू का बोझा जल कर राख हो गया । इस घटना में बाराडीह निवासी जानकी सिंह यादव का 2 बीघा और सुभाष पासवान का 2 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है । इस घटना को लेकर बाराडीह के सैकड़ों किसानों ने जले हुए फसल की उचित मुआवजा के लिए स्थानीय अधिकारियों से मांग की है । ताकि पीड़ित किसानों को कुछ राहत मिल सके ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed