SSC CGL के लिए उम्र सीमा क्या है? मिलेगी 15 साल तक की छूट, देखिए- सीजीएल की वैकेंसी वाइज लिस्ट…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL) का नोटिफिकेशन आ चुका है। ssc.gov.in 2024 पर जारी अधिसूचना के अनुसार एसएससी सीजीएल एज लिमिट क्या है? यहां कैटेगरी वाइज और पोस्ट वाइज CGL 2024 Age Limit की पूरी लिस्ट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्गों की भी जानकारी दी गई है।

Advertisements

कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी वैकेंसी यानी SSC CGL Exam 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ssc.gov.in पर सीजीएल एग्जाम का नोटिफिकेशन आया है। इस साल कुल 17,727 पदों पर एसएससी सीजीएल वैकेंसी निकली है। लेकिन CGL में किस पद के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए? किसे कितनी छूट मिलती है? एसएससी सीजीएल एज लिमिट की पूरी डिटेल आगे दी गई है। अधिसूचना का लिंक भी दिया गया है।

SSC का फुल फॉर्म है- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन। CGL का फुल फॉर्म है- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल। वैसे तो एसएससी सीजीएल के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 साल और मैक्सिमम एज लिमिट जेनरल के लिए 32 साल है। लेकिन छूट के लाभ के साथ 47 वर्ष तक के उम्मीदवार योग्य हैं। आगे देखिए- किस पद के लिए आयु सीमा क्या है?

SSC CGL Age Limit Post Wise

SSC CGL Age Limit SSC CGL Posts

18 से 27 साल ऑडिटर (CAG, CGDA, अन्य मंत्रालय), अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो, वित्त मंत्रालय)

18 से 30 साल असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) इंटेलिजेंस ब्यूरो, एएसओ (इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री), असिस्टेंट/ एएसओ (अन्य मंत्रालय/ विभाग), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, डाक विभाग और संचार मंत्रालय में इंस्पेक्टर, नार्कोटिक्स ब्यूरो में इंस्पेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (CBIC), रिसर्च असिस्टेंट (NHRC), डिविजनल अकाउंटेंट (CAG), सब इंस्पेक्टर (NIA), सब इंस्पेक्टर/ जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, MHA)

18 से 32 साल जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर

20 से 30 साल असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (केंद्रीय सचिवालय), ASO (रेलवे, विदेश मंत्रालय, AFHQ), सब इंस्पेक्टर (CBI)

कैटेगरी मैक्सिमम एज लिमिट में कितने साल की छूट

एससी/ एसटी 5 साल

ओबीसी 3 साल

दिव्यांग (सामान्य) 10 साल

दिव्यांग (ओबीसी) 13 साल

दिव्यांग (एससी, एसटी) 15 साल

पूर्व कर्मचारी (ESM) 3 साल

डिफेंस स्टाफ जो किसी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए हों 3 साल

डिफेंस स्टाफ जो किसी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए हों (एससी, एसटी) 8 साल

इन सबके अलावा SSC CGL Group C Posts के लिए कुछ उम्मीदवारों के लिए अपर एज लिमिट अलग से निर्धारित है। इनमें शामिल हैं-

केंद्रीय कर्मचारी जिन्होंने 3 साल की सेवा दी हो – 40 साल तक एज लिमिट

केंद्रीय कर्मचारी जिन्होंने 3 साल की सेवा दी हो (SC, ST)- 45 साल तक अपर एज लिमिट

विधवा, तलाकशुदा या कानूनी तौर पर पति से अलग हो चुकी महिलाएं जिनकी दोबारा शादी न हुई हो- 35 साल तक Upper Age Limit

विधवा, तलाकशुदा या कानूनी तौर पर पति से अलग हो चुकी महिलाएं जिनकी दोबारा शादी न हुई हो (SC/ ST)- 40 साल तक अधिकतम उम्र

एसएससी सीजीएल एप्लिकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 24 जून 2024 से हो चुकी है। आप ssc.gov.in पर जाकर 24 जुलाई तक सीजीएल के लिए ऑनलआइन अप्लाई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed