कार से कर रहे थे महुआ की ढुलाई, आबकारी विभाग ने धर दबोचा

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना पटमदा मार्ग पर मिर्जाडीह के पास आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बोड़ाम के हलुदबनी निवासी विश्वजीत बहादुर और विक्रम सिंह सरदार शामिल है. पुलिस ने 90 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग बोड़ाम थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही थी तभी एक मारुती सुजुकी आल्टो गाड़ी से महुआ शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. कार की तलाशी के दौरान पीछे डिक्की से ट्यूब में रखा 90 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Advertisements

Advertisements

