गीता थियेटर द्वारा जिला सरायकेला खरसावां के मुख्य मार्ग पर सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के तहत “हम सड़क सुरक्षा अपनाएंगे” नुक्कड़ नाटक मंचित
जमशेदपुर (संवाददाता ):– आज दिनांक 16 जनवरी 2023 सोमवार को जमशेदपुर के युवा रंगकर्मियों द्वारा संगठित गीता नाट्य संस्था के कलाकारों द्वारा जिला सरायकेला खरसावां प्रशासन के नेतृत्व में सरायकेला खरसावां के मुख्य मार्ग जैसे सरायकेला गिर्राज चौक, सराइकेला कोर्ट, गम्हरिया लाल बिल्डिंग, आदित्यपुर ईलमी चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत “हम सड़क सुरक्षा अपनाएंगे” नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।नुक्कड़ नाटक झारखण्ड का लोकप्रिय पर्व टूसु को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया जिसका वर्णन नाटक में नट-नटी करते हुए टूसु मेला घूमने जाने से करते हैं जिसमें एक युवक टूसु मेला जाने के लिए पुरा तैयार होकर घर से बाहर निकलता है तब ही पड़ोस की एक लड़की समाने से गुजरती है तो युवक पुछता है कहा जा रही हो मेला चलोगी तो लड़की बोलती है तुम्हारे पास 02 हेलमेट है ? युवक पुछता है क्यों तो लड़की बोलती है मुझे टुसु मेला से प्यारा अपना जान है मेरे माता पिता ने बहुत मेहनत कर के मुझे पाल-पोष कर बड़ा किया है एक छोटी-सी से लापरवाही या मस्ती के लिए जान को जोखिम में नहीं डाल सकती यह सुनकर युवक को एहसास होता है और वो बोलता है मैं समझ गया अब मैं हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाऊंगा और टुसु मेला घुमने टाटा जाऊंगा। इतने में ही पहला दृश्य खत्म होता और नट-नटी समाने आते हैं नटी नट से कहती हैं वो तो समझ गया तुम समझें तो नट बोला हां -हां पर दुर्घटना मोबाइल के कारण भी हो रहा है तो नटी बोलती है कैसे ? तब नट दुसरा दृश्य प्रस्तुत करता है जिसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में अपनी पत्नी से मोबाइल पर झगड़ा करते हुए गाड़ी चला रहा होता है और दुसरी ओर से एक युवक मोबाइल में गेम खेलते हुए आगे की ओर आ रहा होता है और एकाएक दोनों के टकराने से दुर्घटना हो जाता है जिसके बाद नट-नटी दर्शकों के समाने आकर एक के बाद एक तीन संदेश देते है वो कहते हैं जब भी कोई परिवार का सदस्य बाहर हो या वाहन चला रहा हो तो काल पर बात करने से बचें, लगातार बार -बार काल नही करें और नशे के हालत में वाहन चालने से बचें और सड़क पर मोबाइल फोन का उपयोग एकदम नहीं करें तथा तिसरे दृश्य दिखाया गया कि एक कार में दो मित्र है एक युवक जिसका नाम राज है जो साहिल को कोहरे में गाड़ी चलाने से मना कर रहा है पर कूल साहिल और तेज रफ्तार से कार चलाता है राज के बहुत बोलने पर वो कार को रोकता है तो राज बोलता है कि समाने कोहरा है रूक मैं गाड़ी से उतरकर तुझे बताता हूं तु कार को किनारे लगा देना कूल साहिल बोलता है तु रहने दें मैं कर लुंगा बोलकर कार को नो पार्किंग में खड़ा कर देता है और दोनों वहीं कार के अंदर सो जाते हैं सुबह जब निंद खुलती हैं तो समाने पुलिसकर्मी को देखते हैं जो उनको कार से उतरने बोल रहा होता है उतना में ही नट समाने आ जाता है और उपस्थित दर्शकों से पुछता है समझें क्या हुआ तो कुछ हां बोलते हैं तो कुछ ना तब नटी समाने आकर सारी बात समझते हुए बोलती है कूल सड़क पर नहीं सोशल मीडिया पर बनें वाहन कभी भी कोहरे में नहीं चलाएं तथा वाहन पार्क करते समय वो स्थान पार्किंग के लिए है या नहीं पता कर लें और सभी कलाकार एक स्वर में कहते हैं समझदारी है हमारी जिम्मेदारी क्योंकि ये है जिम्मेदार शहर और हम है एक जिम्मेदार नागरिक इसी नारे के साथ नाटक की समाप्ति होती है और नट -नटी उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त करते हैं।नुक्कड़ नाटक में नट के रूप में नाटक के निदेशक प्रेम दीक्षित, नटी के रूप में नाटक को लिखने वाली नाट्य संस्था अध्यक्ष गीता दीक्षित, जिनके साथ नुक्कड़ नाटक में बतौर कलाकार सोनम, मनिशा,नेहा,दीलीप,अजय,राहुल, महेंद्र एवं बाल कलाकार के रूप में सड़क पर गेम खेलने वाले का अभिनय रोशन सिंह किया।