हमें अपने अंदर देशभक्ति की भावना का विकास व राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा करनी चाहिए : प्राचार्य खुशबू ठाकुर

Advertisements

जमशेदपुर :  राजेंद्र विद्यालय घुटिया में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर आभासी पटल पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य खुशबू ठाकुर के संबोधन से हुई। उन्होंने शिक्षा जगत में वर्तमान वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों की की चर्चा करते हुए सारे विद्यार्थियों के कुशल स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व भी बताया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज़ादी अनेक शहीदों के बलिदानों का सुफल है जिसका हम उपभोग कर रहे हैं । हमें अपने अंदर देशभक्ति की भावना का विकास करना चाहिए और राष्ट्र की संपत्ति की उसी तरह सुरक्षा करनी चाहिए जिस तरह हम अपनी व्यक्तिगत संपत्ति की रक्षा करते हैं ।

Advertisements
Advertisements

उसके बाद छोटे से लेकर बड़े आयु वर्ग के अलग– अलग कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने – अपने घरों से ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबको हतप्रभ कर दिया । प्रतिभागियों ने भाषण, देशभक्ति गीत, कविता– वाचन, देशभक्ति पर आधारित फैंसी ड्रेस, नृत्य, पेपर क्राफ्ट, नारा – पोस्टर आदि श्रेणियों में भाग लिया ।

See also  चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

You may have missed