दीपावली के दिन भी नहीं मिला पानी मानगो चटाई कॉलोनी में मचा पानी के लिए हाहाकार,टिस्को इलाके में रहने वाले जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखता मानगोवासियों का दर्द – विकास सिंह

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के चटाई कॉलोनी में विगत एक माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है । सप्ताह में कभी कभार रात 2:00 बजे के लगभग मात्र पांच से दस मिनट तक ही लोगों को सप्लाई पानी मिलता हैं जिसे भरने के प्रयास में रात भर जागने से लोगों का तबीयत खराब हो जाता है और पूरा घर अस्त व्यस्त हो जाता है। स्थानीय लोगों को पूरा भरोसा था की दीपावली और छठ ऐसे महापर्व के समय जरूर पेयजल स्वच्छता विभाग एवं मानगो नगर निगम के द्वारा सुचारू रूप से जलापूर्ति की जाएगी जिससे लोग अपने घर की साफ सफाई कर त्यौहार मना पाएंगे । विगत एक महीना से पानी की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण लोगों को अब काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । पानी की आस में टकटकी लगाए लोगों को पर्व के समय पानी नहीं मिलने पर भरोसा टूट गया। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए कहा की लोगों ने सभी कार्यालयों में विभिन्न माध्यमों से कई बार शिकायत की है आश्वासन और भरोसा केवल मिला लेकिन पानी नहीं मिला । स्थानीय लोगों ने बताया कि सक्षम लोग एक दिन बीच करके साढे तीन सौ रुपए प्रति हजार लीटर की दर से पानी खरीद कर अपना जीवन यापन करते हैं और जो लोग सक्षम नहीं है वह आस पड़ोस में दूसरे के घर में हुए बोरिंग से पानी मांग कर अपना गुजर बसर करते हैं । पानी के अभाव में पूरे मोहल्ले में रंग रोगन का कार्य दिवाली के पूर्व लोग नहीं कर पाए जिसका लोगों को मलाल है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया मोहल्ले में एक चापानल है जिससे लोगों को काम चलाने भर पानी मिल जाता था लेकिन वह भी चापानल दो महीने से खराब पड़ा हुआ है कई बार मानगो नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं कराया गया जिससे मोहल्ले में पानी की समस्या और विकराल हो गई । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को कहा कि उनकी परेशानी को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा इसके बाद भी अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छठ पूजा के बाद उपायुक्त कार्यालय में डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम कर गहरे निद्रा में सोई हुई मौजूदा सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा । विकास सिंह ने कहा जनप्रतिनिधियों का टाटा स्टील के क्षेत्र में रहने के कारण उन्हें पानी बिजली का दर्द मालूम नहीं पड़ता जिसके कारण मानगो के निवासियों का दुख और दर्द जनप्रतिनिधियों को समझ में नहीं आता हैं । दीपावली और महापर्व छठ के ऐसे बड़े त्यौहार में लोगों को पानी नहीं मिलना मानगो नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग की आमजनमानस प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है । प्रमुख रूप से विकास सिंह,रीना देवी, प्रिंसी, छाया देवी, खुशबू, संगीता देवी, सुभाष चंद्र झा, हिमांशु कुमार झा, अशोक कुमार झा, कुंदन गुप्ता, मंजू दीप , राम सिंह कुशवाहा संदीप शर्मा मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed