बागबेड़ा कॉलोनी में प्रारंभ की गई जलापूर्ति
जमशेदपुर :- बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि विगत 1 सप्ताह से बंद पड़ा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के संप एवं पानी टंकी का साफ-सफाई कर पीएचडी विभाग के सहमति से आज शाम शुक्रवार को मोटर को चालू कर शाम 4:00 बजे से पानी की आपूर्ति प्रारंभ की गई है। मोटर चालू होते ही संप एवं पानी टंकी में पानी भरना प्रारंभ हुआ। पानी टंकी में चढ़ने के पश्चात आज शुक्रवार से शाम को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति होने लगी है। इस तरह पूर्व की भांति सुबह एवं शाम अब बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के बीच पानी की आपूर्ति होगी।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस के संप का दोनो टंकी को मोटर पंप के द्वारा गंदा पानी को पूरी तरीका से बाहर निकाल दिया गया है। पंप से कनेक्ट कई चेंबरओं का भी पूरी तरीका से साफ सफाई कर दी गई है। वही संप के दोनों टंकी के अंदर से कादो-कीचड़ को मजदूरों के द्वारा साफ सफाई पूरी तरीका से करवा दी गई है। पानी एकत्रित करने वाले एक और टंकी की भी साफ सफाई हो चुकी है। पानी में शुद्ध पानी हेतु ब्लीचिंग पाउडर, एलम चुना का मिश्रण कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस तरह आज शुक्रवार से पूर्व की भांति शाम 4:00 बजे से नियमित रूप से बागबेड़ा कॉलोनीवासियों के बीच पानी की आपूर्ति हो रही है। इन सारी खर्चो का वहन बागबेड़ा कॉलोनी एवं बागबेड़ा मध्य पंचायत के ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की मुखिया की है। विगत कई दिनों से मुखिया भी नियमित रूप से पानी आपूर्ति के लिए काफी प्रयासरत थी।