वार्ड सभा का हुआ आयोजन.

Advertisements

Advertisements

दावथ (एरोहतास):- प्रखंड क्षेत्र के परसिया कला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में ग्राम पंचायत सेमरी के वार्ड नम्बर दो के लिए पंचायत राज पदाधिकारी के पत्रांक 87 दिनांक 29/02/2022 के निर्गत पत्र के आलोक में वार्ड सचिव सहित वार्ड प्रबंधन एव क्रियान्वयन समिति का पुनर्गठन हेतु वार्ड सभा आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य शुभम कुमार ने किया।वार्ड सभा में उपस्थित आम जनता के द्वारा बहुमत के आधार सदस्य के चयन के बाद सर्व सम्मति से निर्वरोध रूप से बादल पटेल को सदस्य सचिव के रूप के चयन किया गया।इस मौके पर पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह सहित सैकड़ों में वार्ड 2 की जनता उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements

