चौथे चरण के वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू
जमशेदपुर। झारखंड में हो रहे चौथे चरण के चुनाव में आने वाले चार लोक सभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान सोमवार को शुरू हुआ। सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय में बनाये गए दो मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ। इनमें से एक धालभूम अनुमंडल कार्यालय और एक आइटीडीए भवन में बनाया गया है। पहला वोट अनुमंडल कार्यालय में पड़ा। पहले मतदाता को फूल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सुगम चुनाव सम्पन्न कराने एवं पूरी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।