पोस्टर बैनर लगा हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-जमशेदपुर:जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार (15.04.2024) को महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पी जी भवन, बहुउदेशीय परीक्षा भवन, नामांकन काउंटर, पुस्तकालय, कैंटीन, मुख्य द्वार आदि स्थानों पर बैनर व पोस्टर लगाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अमर सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर इएलसी के ब्रांड एंबेसडर एवं स्वयंसेवकों ने पोस्टर लगाने ओर विद्यार्थियों को आगामी 25 मई, 2024 को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ,० अमर सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो गया है और मतदाता सूची में नाम दर्ज है वे आगामी लोकसभा चुनाव अवश्य वोट देने जाए।
कार्यक्रम में इएलसी के नोडल पदाधिकारी डॉ० अशोक कुमार रवानी एवं इएलसी कोर्डिनेटर डॉ० स्वाति सोरेन के साथ रीतम, स्वेता, मुकेश, गीतिका, रमेश, विकास आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।