करीम सिटी कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर एवं स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया,भूगोल विभाग के प्रमुख एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली भोगल विभाग के सहायक अध्यापक डॉ पसारूल इस्लाम एवं फरज़ाना अंजुम , एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज भूल विभाग के विद्यार्थी एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे। सबसे पहले कार्यक्रम का आरंभ भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली ने किया। उन्होंने सभी को विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताय। उन्होंने आज पृथ्वी जिस त्रिग्रहीय संकट का सामना कर रही है उसके बारे में भी बात की जिसमें प्रदूषण, जैव विविधता हानि और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं। विश्व पृथ्वी दिवस 2024 का विषय “प्लैनेट वर्सिज प्लास्टिक” है, इसपर भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. पसारुल इस्लाम ने अपने शब्द रखे और प्लास्टिक के अधिक उपयोग से पृथ्वी पर होने वाली समस्याओं के विषय में अवगत कराया। तत्पश्चात भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम ने हमारी पृथ्वी को विनाश से बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बात की जिनमे 3आर’ – पुनर्चक्रण, पुन: उपयोग और कम उपयोग का पालन करना, जल संरक्षण करना, पेड़ लगाना आदि शामिल थे। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना, करीम सिटी कॉलेज के समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। संगोष्ठी का संचालन सेमेस्टर-2 की छात्रा फलक नाज़ ने किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विश्व पृथ्वी दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 30 पौधे लगाकर लोगो को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया |