जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

0
Advertisements

जमशेदपुर:- आज जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं एनएसएस के दोनों इकाईके साथ एक संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के साथ वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड लिंक कराने के संबंध में था ।इसके साथ ही छात्रों को यह भी जानकारी दी गई कि वह अपना वोटर कार्ड जरूर बनवा लें और उसके बाद उसे आधार से लिंक करा लें वोटर कार्ड बनाने में अगर कोई दिक्कत होती है तो उसे कैसे अपने घर बैठे ही ठीक करें यह उनको आज इस कार्यक्रम में बताया गया ।जिला प्रशासन की ओर से श्री दीपक ,प्रशांत ,प्रियंका एवं कोमल मौजूद थे। श्री प्रशांत जी के अनुसार सभी सभी को अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कराना है यह कार्यक्रम भारत सरकार के चुनाव आयोग की तरफ से 22 अगस्त से शुरू किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रिय महालिक ने जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के जागरूक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने छात्रों से कहा कि आप इस देश की युवा पीढ़ी हैं आपके कंधे पर देश का भविष्य है आप अपने वोटर कार्ड जरूर बनवा लें यदि कोई कठिनाई हो तो महाविद्यालय आपका सहयोग करेगा। इस कार्यक्रम को इंटरमीडिएट के इंचार्ज एवं एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर श्री अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर जावेद अहमद ने किया।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed