मदर्स होम पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। यूनाइटेड ब्वायज क्लब एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे मानगो जाकिरनगर स्थित मदर्स होम पब्लिक स्कूल प्रांगण मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता शिक्षाविद , मुमताज शारिक ने किया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो . जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि अगामी 25 मई को जमशेदपुर मे होने वाले संसदीय चुनाव मे सभी मतदाता शत प्रतिशत अपने मतों का उपयोग करें । मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान ने सभी वोटरों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक है । लोकतंत्र की रक्षा के लिए इसे छोड़े नही । समाजिक कार्यकर्ता फैयाज खान ने कहा कि अपने देश की तरक्की व खुशहाली के लिए अपने मतों का उपयोग हर हाल मे जरूरी है । कबीर मेमो उर्दू स्कूल कमेटी के जियाउल मोबीन अंसारी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि इस सोसाइटी की तर्ज पर महिलाओं की भी एक सोसाइटी हो ताकि उसके द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक किया जा सके साथ ही मतदान के दिन उम्रदराज मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए उनकी मदद की जाए । अपने अध्यक्षीय वक्तव्य मे मुमताज शारिक ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस बार चुनाव के प्रति मतदाताओं मे काफी जागरूकता देखी जा रही है जो लोकतंत्र के लिए सुखद है । इस के पूर्व इस कार्यक्रम का आगाज कुरान के पाठ से हुआ । सोसाइटी के अध्यक्ष अशफाक आलम ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन मंजर हाशमी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव इमरान परवेज ने किया । कार्यक्रम मे गुफरानुल हसन , अर्श , मुशताक अहजन , आमिर परवेज , अमजद आलम , डा . ताहिर हुसैन , मुन्ना , सैयद खलील अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed