स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

0
Advertisements

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जेएसएलपीएस की दिदियों के साथ धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी एवं अंचल अधिकारी समीर कश्यप के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाई गई । इस क्रम में शत प्रतिशत मतदान करने और कराने को लेकर मतदान के प्रति शपथ ली गई। इस क्रम में 25 मई को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर एवं निष्ठा पूर्वक अपने मतदान का प्रयोग करने का संकल्प लिया गया। इस क्रम में दिदियों ने स्लोगन और रंगोली से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान तरह-तरह के पोस्टर बनाए गए और मतदाताओं को अपने मत को पहचान के लिए जागरूक किया गया। कहा गया कि आपका मत बहुमूल्य है, आपका एक वोट से फर्क पड़ता है आदि नारों के साथ लोगों में जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तथा बी आर सी की रीना काशतो तथा नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे ।अंचल कार्यालय के डाटा निबंधक संजय तिवारी एवं दीपक कुमार बेरा ने अपने-अपने बूथ और क्षेत्र में से मतदाताओं को मतदान केंद्र पर भेजने का संकल्प लिया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

Thanks for your Feedback!

You may have missed