स्लम बच्चों संग वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ने बिखेरे खुशियो के रंग…
जमशेदपुर:- शहर के युवाओं की सामाजिक संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी ने होली की खुशियाँ जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में रहने वाले सैकड़ो स्लम बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में मनाया । टीम ने बस्ती के बच्चों के बीच रंग,अबीर,पिचकारी व मिठाईया बाँट रंगों के त्योहार को खुशियों के रंग में समेटने का काम किया । जिसे देख बस्ती वासियों के बीच खुशियो का माहौल था । कार्यक्रम में देखते ही देखते बच्चो के साथ साथ बस्ती के बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल होकर जमकर होली मनाई,टीम के सदस्यों ने बस्तिवासियो को अबीर लगा उनसे आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत , राजकुमारी , मनीष, अजय , चंदन, रंजन, लवकेश, मोहित शुभम, दीनानाथ, कृष्णमोहन, श्रवण , राजू, अमन, विवेक, प्रवीण, योगेश, आशीष, उपेंद्र, महेश, हैप्पी, मुन्ना व अन्य शामिल थे।