ठंड में बेघर लोगो का सहारा बना वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी, देर रात खुले में सोने वाले सैकड़ो लोगो को दिया कम्बल.

Advertisements

 जमशेदपुर :- शहर की सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ़ ह्यूमैनिटी के युवाओ ने शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुये देर रात 11 बजे से 2 बजे तक शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर फुटपाथ,बाजार व गलियों में खुले आसमान के नीचे सोने वाले सैकड़ो बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों को कम्बल ओढ़ा कर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया,जिसमे मुख्य रूप से स्टेशन,बिस्टुपुर,साकची,एग्रिको,गोलमुरी,बर्मामाइंस,बागबेड़ा,कदमा,टेल्को,गोविंदपुर व सोनारी के क्षेत्रो में टीम ने अभियान को चलाया ।संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि इस अभियान को पिछले 6 सालों से हर ठंड में लगातार चलाया जा रहा ताकि बढ़ती ठंड के वजह से किसी को अपनी जिंदगी न खोना पड़े और खुले में रात गुजारने वाले को राहत मिल सके,कार्यक्रम में शामिल संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत,शम्भू चौधरी,अजय,मोहित,अभिषेक,सन्दीप,सूरज,चन्दन,लवकेश,सुधांशु, तपेश,शुभम,गगन्दीप,बिभास,ऋषभ,रौनक,राहुल,साकेत,रौशन,योगेश,पुरुषोत्तम,कुंदन,राज व अन्य शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  टेल्को के जेम्को बस स्टैंड से पीछे करते हुए दो गांजा तस्करों को पुलिस ने परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक से दबोचा

You may have missed