कोवाली थाना के सामने शव के साथ बैठे ग्रामीण
जमशेदपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की हुई मौत के दो दिनों के बाद परिवार के लोग और गांव के लोग पूरी तरह से गोलबंद हो गए हैं. गांव के लोगों ने कहा कि घटना के बाद आरोपी के खिलाफ न तो कार्रवाई की गई है और न ही मुआवजा ही देने का काम किया गया है. कोवाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिवराज मंडल (8) की मौत हो गई थी. वहीं एमजीएम में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लाश को कोवाली थाना के बाहर रखकर दोषियों के पर कारवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आरोपियों मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्चे के पिता ग्राम प्रधान विधान मंडल ने कहा कि न तो ट्रैक्टर की बरामदगी हुई है और न ही दोषियों के पर कार्रवाई हुई. स्थानीय जिला परिषद सूरज मंडल ने भी कहा कि मामला काफी गंभीर है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के लोग और स्थानीय लोग परिजनों के साथ थाना के बाहर न्याय की मांग करते रहेंगे.