जमशेदपुर : आये दिन ग्रामीण क्षेत्रो में भू माफियाओं द्वारा जमीन विवाद देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज जुगसलाई निवासी अंकित भौका एवं लोगों द्वारा नागाडीह क्षेत्र आदिवासी सरना जहर स्थल के ज़मीन पर गुप्त रूप से सीमांकन का कार्य चल रहा था. बिना ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों को अग्रिम सुचना दिया इस काम को अंजाम दिया जा रहा था। जुगसलाई अंचल के घाघरी मौजा क्षेत्र में वहां थाना संख्या 1169 खाता संख्या-410 प्लॉट नंबर 4373 पर स्थित 1.76 एकड़ भूमि का की इस भूमि का सीमांकन किया जा रहा था. जिसके बाद उक्त स्थान पर ग्रामीण जमा हो गये और सीमांकन का क्रय को रोक दिया. ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में एक आवेदन अंचल अधिकारी के नाम मौजूद आमीन के माध्यम से सौंपा गया. अब ये जाँच का विषय है की ये सीमांकन का क्रय किनके इसरो पर हो रहा है.
मौके पर ग्राम प्रधान शिशु टुडू, राजु सिंह, गणेश हेंब्रम, सुशील बास्के, मदराई मार्डी, भोक्ता मुर्मू, राजेश सरदार, होपनो सरदार, संजय दास, धरमू टुडू आदि ग्रामीणों मौजूद रहे और सीमांकन रोकने के लिऐ उपस्थित अधिकारियों को लिखित ज्ञापन भी दिया।