सालुकडीह और चोगाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने 40 हाथियों को खदेड़ा
सरायकेला । सरायकेला-खरसावां जिले के सालुकडीह और चोगाटांड़ के ग्रामीणों ने आज दोपहर के समय 40 हाथियों के झुंड को खदेड़ भगाया है. गाव के लोगों का कहना है कि हाथियों को सारंडा जंगल की तरफ खदेड़ दिय गया है. इस काम में बाद में वन विभाग की ओर से भी सहयोग किया गया. इसके बाद दोनों गांवों के लोगों को काफी राहत मिली है. गांव के लोगों का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे.
गांव के लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड पिछले एक सप्ताह से गांव के आस-पास में ही अपना डेरा डाले हुए थे. इस कारण से वे अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे. अंततः जब वन विभाग के अमला की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तब गांव के लोग खुद ही एकजुट हो गए और हाथियों को खदेड़ भगाने में सफल हो गए. हाथियों को भगाने में उनका सहयोग पटाखा ने किया. पटाफा फूटते ही हाथियों के झुंड ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया था.