भू माफियाओं के खिलाफ गिधिझोपड़ी के ग्रामीणों ने किया भारी विरोध प्रदर्शन, “ग्रामीण जगाओ भू माफियाओं को भगाओ” जैसे नारे लगाये गए

0
Advertisements

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत मौजा घाघीडीह स्थित ग्राम गिधिझोपड़ी के ग्रामीणों द्वारा आज प्रशासन एवं भू माफियाओं के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने भारी संख्या में एकजुट होकर भू माफियाओं के खिलाफ नारा लगाया एवं विरोध प्रदर्शन किया.  गावं के ग्राम प्रधान भीम सोय ने बताया कि सालों से उनके पूर्वज तथा ग्रामीण उस मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जाहेर पूजा करते आ रहे है। आगे उन्होंने  विरोध जताते हुए कहा कि बिना ग्रामसभा के अनुमति के भू माफियाओं द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही है तथा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है ।

Advertisements

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रशासन को भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे जमीन अधिग्रहण की  जानकारी दी गयी थी परंतु उस समय भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। जिसके विरोध में आज सभी ग्राम वासी ग्राम सभा की बैठक कर,भू माफियाओं को खदेड़ने तथा गांव की ज़मीन ना देने का निर्णय किया । गांव की महिलाएं, पुरुष, बच्चे एवं अन्य लोगों ने भी सरकार एवं प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।

इस प्रदर्शन में राजू सिंह, शिशु टुडू, उपेन्द्र बनरा, गोमिया सुंडी, मुकुल महतो, संजय दास, मदरय मार्डी, सूरज कच्छप, बगुन बोईपाई, कलीचन समद, सुशील बस्के, रावी गोप, करन देवागम, बच्चू अल्दा, पार्वती आल्दा, आदि लोग मौजूद थे

See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed