बगैर पुलिस के छापेमारी करने गई नगर निगम की टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, 8 नामजद, 150 अज्ञात पर केस , निगम ने आरआइटी थाना में दर्ज करवाया प्राथमिकी, 8 को बनाया नामजद अभियुक्त, 150 अज्ञात



आदित्यपुर। बगैर अनुमति के बोरिंग करने की सूचना पर छापेमारी करने गयी नगर निगम की टीम पर आसंगी गांव में करीब 150 की संख्या में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें नगर निगम के सहायक अभियंता को आंशिक चोट भी आयी है। मामले को लेकर आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। जिसमें 8 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और गाली-ग्लौज, मारपीट का केस किया गया है। नामजद अभियुक्तों में संजय वर्मा, मनोहर प्रधान, राखाल प्रधान, अंगद प्रधान, बबलु प्रधान, लाटू प्रधान, आयरन प्रधान, रविन्द्र प्रधान आदि शामिल है। पुलिस को दिये लिखित शिकायत में नगर निगम के सहायक अभियंता सूरज सेठ ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि बिना अनुमति के रात के अंधेरे में बोरिंग किया जा रहा है। इसके बाद सहायक अभियंता निरानी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बोरिंग करा रहे लोग उग्र हो गये और ग्रामीणों को बुलाकर हमला करवा दिया। इसमें किसी तरह से जान बचाकर वहां से सहायक अभियंता के साथ नगर निगम की पुरी टीम भागी। इधर नगर निगम की टीम को धक्का मुक्की करते हुए भगाया गया और मौके से बोरिंग गाड़ी को भी भगा दिया गया।
पुलिस के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत
सूत्रों की माने तो नगर निगम की टीम बगैर लोकल थाना को लिए निगम के गृहरक्षा वाहिनी के जवानों के भरोसे कार्रवाई करने पहुंच गयी थी। लेकिन जब मामला तुल पकड़ा तो फिर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर ग्रामीण मौके से फरार हुए।
बन रहे है बड़े-बड़े बिल्डिंग, विरोध में जमीन माफिया भी शामिल
आसंगी गांव में बड़े बड़े बिल्डरो का प्रोजेक्ट चल रहा है। जहां बगैर किसी परमिशन के बोरिंग कराया जाता है। बीती रात हुए विरोध और हमला में राखाल प्रधान समेंत कई जमीन माफिया भी शामिल था। बता दें कि राखाल प्रधान आदित्यपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी है।

