नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आया ग्रामीण, बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया. घायल ग्रामीण माटा अंगरिया गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी है. घटना के बाद गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया मंगलवार को अपने चाचा चोकरो अंगरिया के साथ गोइलकेरा बाजार जा रहा था. तभी कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईडी ब्लास्ट हो गया. जिससे उसके पैर और शरीर में अन्य जगह छोटे लगी है. हालांकि घायल युवक अभी खतरे से बाहर है.

Advertisements
Advertisements

 

See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed