विकास मुखर्जी ने रेड क्रॉस को दिए दो लाख चालीस हजार रुपए

0
Advertisements

जमशेदपुर: झारखंड बंग भाषी समन्वय समिति के अध्यक्ष सह उद्योगपति विकास मुखर्जी ने शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सह पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त श्रीमती विजया जादव को ऑटो प्रोफाइल कंपनी के व्यावसायिक सामाजिक दायित्व ( कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को 2,40,0000 (दो लाख चालीस हजार) रुपए अनुदान दिए। उन्होंने बताया की रेड क्रॉस सोसाइटी जिस तरह समाज सेवा में अग्रसर रहते है चाहे वह रक्तदान हो या डिजास्टर मैनेजमेंट के क्षेत्र में सभी जगह मानव सेवा का कार्य करते है. उसी तरह हमारी भी एक जिम्मेदारी रहती है कि व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करे। इसी के तहत उपयुक्त के माध्यम से 2,40,0000 रुपए दिया गया। श्री मुखर्जी ने बताया कि उनकी इच्छा थी की उनके मृत्यु के बाद उनका देहदान कर दिया जाए। जिससे मृत्यूपरांत चिकित्सा छेत्र में उनका देह काम आ सके. इस विषय में भी उपायुक्त महोदया से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने सहमति जताई है. विकास मुखर्जी ने उपायुक्त महोदया को उनकी लिखी हुई दो पुस्तक द्वितीय “विश्व युद्ध : मानव सभ्यता के इतिहास का निर्णायक मोड़” एवं “अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ सेंचुरी पास्ट” भेट किए। उन्होंने वताया की पछले वर्ष साकची हाई स्कूल को सीएसआर के तहत 30,000,00 (तीस लाख) रूपए अनुदान दिए हैं।

Advertisements
See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed