विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर ने जारी किया सीयूईटी के परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा सीयूईटी परीक्षा की आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देगी और इसके लिए सीयूईटी के परीक्षार्थियों के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। अभाविप के बापन घोष ने कहा- अभाविप राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समर्थन करता है। ऐसे में सीयूईटी के माध्यम से स्नातक में दाखिला लेने के निर्णय स्वागत करता है। हालांकि पहली बार इस नियम के लागू होने की वजह से छात्रों को सीयूईटी के बारे में कम जानकारी है। ऐसे में अभाविप उन छात्रों को मदद करेगा, जो 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं औ स्नातक में दाखिला लेने वाले हैं। नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा- परिषद द्वारा सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क लगाया जाएगा और एक अप्रैल 2024 से सीयूईटी परीक्षा तक प्रति शनिवार और रविवार को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस समय मुख्यरूप से महानगर सह मंत्री अभिषेक कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल वर्मा,अमन ठाकुर, बापन घोष आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  नदी में डूबे दूसरे किशोर का शव बरामद, परिजन घर लेकर चले गए शव

Thanks for your Feedback!

You may have missed