शास्त्रीनगर में 9 अप्रैल को हुए हिंसा के मामले में विहिप कार्यकर्ता ने की एसएसपी से मुलाकात, निर्दोष लोगों की नाम हटाने की मांग

0
Advertisements

जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन में 9 अप्रैल को हुए हिंसा के मामले में मंगलवार को विहिप कार्यकर्ता एसएसपी से मिलने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी को एक मांग पत्र सौंपकर मामले की उचित जांच कर निर्दोष लोगों की नाम हटाने की मांग की गई. एसएसपी ने भी सभी को आश्वासन दिया की मामले की जांच की जा रही है. जो भी निर्दोष होंगे उनका नाम हटा दिया जाएगा.बजरंग दल के संयोजक दीपक ठाकुर ने बताया कि 9 अप्रैल को घटना हुई उस वक्त विहिप के दीपक वर्मा, सुभाष चटर्जी, उत्तम दास, प्रदीप सिंह, शंभू प्रमाणिक, सूरज राज खत्री और रोशन कुमार डीएसपी कमल किशोर से बात करने गए थे.तभी कमल किशोर की मोबाइल पर फोन आया कि शास्त्रीनगर में पत्थरबाजी हो रही है. इस दौरान सभी विहिप के लोग अपने घर चले गए. उसी समय अजय गुप्ता, चंदन दास. डॉ भोला लोहार टेल्को में भारत माता पूजन कार्यक्रम में थे जबकि संजय सिंह अपने घर पर थे. कुछ अन्य लोगो का भी इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भी नहीं थम रही बकरी चोरी की घटना, अब बड़ाम से दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed