वीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक ,
Advertisements
संझौली (रोहतास):- प्रखंड कार्यालय के सभागार हॉल में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद के नेतृत्व में सभी बूथ के बीएलओ के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में वीडीओ ने कहां कि मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि या ऐसे लोग जिनके मतदाता सूची में गलत फोटो मतदाता सूची में अंकित है , उसे सुधारने के लिए सभी बीएलओ को निर्देश दिया। साथ ही 25 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी बीएलओ अपनेे अपने मतदान केंद्र पर , मतदाता दिवस मनाएंगे और मतदाताओं को भी शपथ दिलवानेे का निर्देश दिया।
Advertisements