टाटानगर स्टेशन से पटना और बरहमपुर के लिए खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेलवे की ओर से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को खोलने की हरी झंडी दे दी गई है. एक ट्रेन टाटानगर से पटना के लिए होगी तो दूसरी ट्रेन टाटानगर से बरहमपुर स्टेशन के लिए खुलेगी. इसमें से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रॉयल 10 सितंबर को होगा. इसी तरह से टाटा-बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन का ट्रॉयल 8 सितंबर को है. इसकी पूरी तैयारियां विभागीय स्तर पर जोरों पर चल रही है.

Advertisements
Advertisements

टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से सुबह 5.30 बजे खुलेगी. इसके बाद पटना स्टेशन दिन के 12.20 बजे पहुंचेगी. पटना स्टेशन से ट्रेन दिन के 2.15 बजे खुलेगी और रात के 9..05 बजे पहुंचेगी.

मुरी स्टेशन पर सुबह 7.13 बजे, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर सुबह 8.08 बजे, राजाबेरा सुबह 8.30 बजे, गोमो स्टेशन सुबह 8.53 बजे, गया स्टेशन सुबह 10.55 बजे, पटना स्टेशन दिन के 12.20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी के क्रम में पटना स्टेशन से दिन के 2.15 बजे खुलेगी. गया स्टेशन पर दिन के 3.40 बजे पहुंचेगी. गोमो स्टेशन शाम 4.58, राजाबेरा स्टेशन शाम 6.05 बजे, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन शाम 6.20 बजे, मुरी स्टेशन शाम 7.08 बजे और टाटानगर स्टेशन रात 9 बजकर 5 मिनट पर पहुंची.

टाटा-बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल 8 सितंबर को होगा. ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 5.20 बजे खुलेगी. दिन के 2.30 बजे बरहमपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह से बरहमपुर स्टेशन से दिन के 3 बजे खुलेगी और रात के 11.55 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी.

See also  पड़ोसी के चक्कर में मेरे भाई ने की थी आत्महत्या

टाटानगर स्टेशन से सुबह 5.20 बजे खुलेगी. चाईबासा स्टेशन सुबह 6.10 बजे, डंगुवापोसी स्टेशन सुबह 7 बजे, बांसपानी स्टेशन सुबह 7.43 बजे, नयागढ़ सुबह 8.30 बजे, केंदुझारगढ़ स्टेशन सुबह 8.54 बजे, हरीचंदनपुर स्टेशन सुबह 9.34 बजे, जखपुरा स्टेशन सुबह 10.35 बजे, कटक स्टेशन सुबह 11.23 बजे, भुवनेश्वर दिन के 11.57 बजे, खुर्दा रोड स्टेशन 12.17 बजे, बालुगांव स्टेशन दिन के 1.37 बजे और बरहमपुर स्टेशन दिन के 2.30 बजे पहुंचेगी. वापसी के क्रम में ट्रेन बरहमपुर स्टेशन से दिन के 3 बजे खुलेगी. बालुगांव स्टेशन दिन के 3.37 बजे, खुर्दा रोड शाम 4.29 बजे, भुवनेश्वर शाम 4.50 बजे, कटक स्टेशन शाम 5.20 बजे, जाखरपुर स्टेशन शाम 6.12 बजे, हरीचंदनपुर स्टेशन
शाम 7.14 बजे, केंदूझारगढ़ स्टेशन रात के 8.16 बजे, नया गढ़ रात के 8.48 बजे, बांसपानी स्टेशन रात के 9.11 बजे, डांगुवापोसी स्टेशन रात के 9.53 बजे, चाईबासा स्टेशन रात के 10.43 बजे, टाटानगर स्टेशन रात के 11.55 बजे पहुंचने का समय है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed