आदित्यपुर में डेवलपमेंट वर्क से वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द
जमशेदपुर । आदित्यपुर स्टेशन स्टेशन का डेवलपमेंट कार्य कराए जाने को लेकर 25 से लेकर 29 सितंबर तक के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. खासकर जिस रेल यात्री को इसकी जानकारी पहले से नहीं होगी उनकी परेशानी तो और बढ़ जाएगी.
ट्रेन नंबर 20871 हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25, 26, 27 और 28 सितंबर को रद रहेगी. ट्रेन नंबर 20872 राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25, 26, 27 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25, 26, 27 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 20892 ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25, 26, 27, 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 18119 टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 18120 जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
25 से 27 सितंबर तक 18477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा रोड स्टेशन, इब स्टेशन होकर ऋषिकेश तक चलेगी.
25 से 27 सितंबर तक 18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इब स्टेशन, झारसुगुड़ा रोड स्टेशन होकर पुरी तक चलेगी.
25 से 27 सितंबर तक 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीनी, कान्ड्रा स्टेशन होते हुए आरा तक चलेगी. साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 से 27 सितंबर तक टाटानगर नहीं जाएगी. 24 से 26 सितंबर तक 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कान्ड्रा, सीनी, स्टेशन होते हुए दुर्ग तक चलेगी. साउथ बिहार एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक टाटानगर रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी.