बहरागोड़ा प्रखंड के 9 केंद्र में रविवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन दी गई
बहरागोड़ा (संवाददाता ):– बहरागोड़ा प्रखंड के 9 केंद्र में रविवार को 15 से 18 वर्ष के किशोरों व 5 केंद्र में 18 से 45 बर्ष के यूबकों को टीका दिया गया. रविवार को किशोरों के 120 व यूबकों के 300 का लक्ष्य था.कहीं कहीं 300 पार हो गया।इस दौरान किशोरों का सांड्रा में 70,मानुसमुड़िया में 60,पाथरा मबी में 50,पूर्णपानी में 80,बनकांता में 70,मौदा में 90,भरागाड़िया में 90,भूतिया में 60 व मतिहाना में 80 बच्चों को वैक्सीन दी गई।
दूसरी और यूबकों के मुटुरखाम में 150,राजलाबांध में 180,कुमारडूबि में 270,गोपालपुर में 210 व चिड़गा में 170 लोगों को वैक्सीन दी गई।
सभी बच्चे मास्क पहनकर सेंटर पर पहुंचे. सुबह से ही परिसर में भीड़ रही. वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों व यूबकों में उत्साह देखा गया. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो सका. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार मास्क पहनने की अपील की जा रही थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी चौधरी ने बताया कि लगातार वैक्सीनेशन कार्य जारी रहेगा. इसे लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी जुटे हैं.मौके पर एन एम नीलम टाप्पू,रीता माहातो,शांति मुखी,चंपा हेम्ब्रम,फाल्गुनी हंसदा,मीनू साहू आदि उपस्थित थे।