कार्डिक अरेस्ट से जूझ रहे उत्तम कुमार जी को मिला कुणाल षाडंगी का सबल सहारा .

Advertisements

जमशेदपुर:- रांची के रास्ते जमशेदपुर आ रहे उत्तम मोदक को अचानक रास्ते में हार्ट अटैक आया। उनके साथ चल रहे परिवार के लोगों ने भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी से मदद के लिए संपर्क किया ।रवि शंकर तिवारी ने तत्काल इस आशय की सूचना पूर्व विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारँगी जी को दिया । कुणाल ने तत्काल परिवार को आश्वस्त करते हुए हनुमान की तरह मोदक के लिए संजीवनी बनकर ब्रह्मानंद अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरण की व्यवस्था पहले से करवाई और डॉक्टरों को तैयार रखा जिससे पहुंचते ही उन्हें जीवन रक्षक सुविधा मिली और उनकी जान बच गई ।अब उनकी स्थिति काफी बेहतर हैं और स्टेन लगाया जा चुका हैं । वे अब खतरे से बाहर हैं । श्री मोदक के परिवार ने आभार व्यक्त करते हुए षाड़ंगी जी को हनुमान जी की तरह संजीवनी लाकर उनके परिवार की जान बचाने वाला वरदान बताया । इस कार्य में रास्ते से लेकर हॉस्पिटल तक कुणाल षाड़ंगी के निर्देश पर भाजपा नेता रविशंकर तिवारी ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया और जब तक उन्हें हॉस्पिटल में उचित सुविधा नहीं मिली. साथ साथ खड़े रहे।
रवि शंकर तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुणाल सारँगी इस विपदा काल में शहर के लिए वरदान के रूप में मिले हैं जो निरंतर सेवा के लिए समर्पित हैं।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

You may have missed