UPSC ने 27 जून को होने वाला सिविल सेवा PRE-EXAM टाला, जानिये कब होगी परीक्षा

Advertisements

दिल्ली :- कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सीबीएसई और अन्य बोर्ड की परीक्षा या तो रद कर दी गयी हैं या स्थगित की गयी हैं. वहीं देश भर में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कई प्रतियोगिता परीक्षाएं भी टाल दी गयी हैं. अब ताजा मामले में UPSC ने भी 27 जून को होने वाला सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम टाल दिया है. अब संघ लोक सेवा आयोग ये परीक्षा 10 अक्टूबर को लेगा. देश में कोरोना के केस में बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को 3 लाख 62 हजार 632 नए मरीजों की पहचान हुई, 3 लाख 52 हजार 5 लोग ठीक हुए. बीते दो दिन से 3.50 लाख से कम केस आ रहे थे और इससे ज्यादा ठीक हो रहे थे. बीते दिन देश में 4,128 की मौत भी हुई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है.

Advertisements

देश में इस महामारी की चपेट में अब तक 2.37 करोड़ लोग आ चुके हैं. इसी तरह कुल 1.97 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों से औसतन 3 लाख से ज्यादा लोग रोजाना रिकवर हो रहे हैं. इसलिए आज यह आंकड़ा 2 करोड़ को पार हो जाएगा. अभी कुल 37.06 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

18 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां , 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन

देश के 18 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं. इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना और पुडुचेरी शामिल हैं. यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है. यानी यहां पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी है. इनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.

You may have missed