जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के एलएलबी के छठे सेमेस्टर के पेपर में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न होने से हंगामा, 10 की जगह मात्र 7 प्रश्न ही छपे…
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 2019- 2022 के छठे सेमेस्टर के परीक्षा जमशेदपुर के साकची करीम सिटी कॉलेज में हो रही है, जिसका ऑप्शनल पेपर टैक्सेशन का परीक्षा गुरुवार को था, जिसमें 10 प्रश्न की जगह मात्र 7 ही प्रश्न छपे थे और पांच प्रश्न विद्यार्थियों को लिखना था जबकि 10 प्रश्न कम से कम होने चाहिए, और जो प्रश्न आए थे उनमें से आधे से ज्यादा प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस से थे, जिसको लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा किया. इन लोगों ने शत प्रतिशत अंक देने के लिए परीक्षा नियंत्रक के नाम करीम सिटी के प्राचार्य को ज्ञापन दिया Get News On WhatsApp इसके पूर्व भी पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा में इसी विषय की समस्या आई थी, विद्यार्थियों की तरफ से अमर तिवारी, आदित्य, सुदीप, निरंजन, विजय, जितेंद्र और अन्य विद्यार्थी ने हस्ताक्षर किया.