थाना से कुछ कदम की दूरी पर अज्ञात लोगो ने वाहन चालक को मारकर किया घायल, वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त

0
Advertisements

गुवा । बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में बड़ाजामदा रेलवे फाटक के समीप बड़ाजामदा से सुधा दूध लेकर आ रहें सतीश प्रसाद को दो अज्ञात लोगों ने सतीश प्रसाद के वाहन गाड़ी संख्या जेएच 05 सीएक्स 6848 का आगे का शीशा को तोड़ दिया। साथ ही गाड़ी चला रहे वाहन मालिक सतीश प्रसाद को अंधाधुन मारकर किया घायल। किसी तरह से वहां से बचकर वाहन मालिक सतीश प्रसाद भागकर गुवा पहुंचे। फिर आधे घंटे बाद बड़ा ज्यादा खाना जाकर इसकी रिपोर्ट लिखाई। घटना के संबंध में सतीश प्रसाद ने बताया कि वह रोज गुवा से दूध लाने के लिए बड़ाजामदा सुबह जाता है। आज अचानक दूध लेकर वापस लौट रहे थे और जैसे ही बड़ा जानता रेलवे फाटक को पार किया इतने ने आगे आगे जा रहे दो लोग मोटरसाइकिल है उतर कर सबसे पहले उसके वाहन का कवच को डंडे से मारकर तोड़ दिया। उसके बाद वाहन मालिक को खूब कर गाड़ी से उतार कर अंधाधुन लात घुसो से मारने लगा। किसी तरह वहां से जान बचा कर वह मालिक भागने में सफल रहा और अपनी जान बचाई। इस संबंध में बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि अज्ञात लोगों के ऊपर केस दर्ज कर ली गई है और बहुत ही जल्द दोनों को पकड़ ली जाएगी।

Advertisements
See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed