Advertisements

चाकुलिया (संवाददाता):-चाकुलिया थाना क्षेत्र के दीघी और चौठिया के पास माटिहाना- चाकुलिया मुख्य सड़क पर मंगलवार की दोपहर बहरागोड़ा की ओर से आ रहे अज्ञात भारी मालवाहक वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इसके कारण बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क के किनारे पड़ा रहा. आसपास के गग्रामीण जुटे और इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. परंतु एक घंटा तक 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने एक डाला टेंपो पर जख्मी अज्ञात युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने पर आधा घंटा बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के चलने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बाइक सवार युवक को भारी मालवाहक वाहन ने धक्का मारा है. जानकारी के मुताबिक बाइक संख्या डब्ल्यूबी 34 एएएफ 8349 पर सवार युवक बहरागोड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार के भारी मालवाहक वाहन ने उसे धक्का मार दिया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

Thanks for your Feedback!

You may have missed