टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर अज्ञात बोलोरो ने युवक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग के पिन्ड्राबेड़ा मोड़ पर एक अज्ञात बोलेरो कार ने सर्विस रोड पार कर रहे मुर्शिदाबाद के युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो कांड्रा से गम्हरिया की ओर जा रही थी. तभी मुर्शिदाबाद निवासी सतिकुर मीर अपने दोस्त के साथ पिन्ड्राबेड़ा सर्विस रोड से मुख्य सड़क पार कर रहा था. जैसे ही दोनों दोस्त सर्विस रोड से सड़क पर आए कि तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सतिकुर मीर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतिकुर मीर कुछ दूरी पर जाकर गिरा. सड़क पर गिरते ही सतिकुर मीर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को देख राहगीरों ने जेआरडीसीएल एंबुलेंस को सूचना दी.सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस से पारा मेडिकल के प्रियरंजन महतो की देखरेख में बेहतर इलाज के लिए घायल सतिकुर मीर को जमशेदपुर टीएमएच ले जाया गया है. प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर कांग्रेस के जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने सरायकेला डीसी अरवा राजकमल से मांग की है कि आदित्यपुर से सरायकेला तक दुघर्टना सम्भावित जोन में सीसीटीवी लगाया जाए, ताकि ऐसे वाहनों की पहचान की जा सके जो दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से दुर्घटना में अंकुश लगेगा साथ ही टक्कर मार कर फरार हुए वाहन का भी पता लगाया जा सकता है.

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर के निजी स्कूल पर फीस में ₹17,000 चक्रवृद्धि ब्याज वसूलने का आरोप, भाजपा नेता अंकित आनंद ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed