यातायात जागरूकता अभियान की झारखंड में अनोखी शुरुआत, पहली बार सरायकेला एसपी डॉ.बिमल निकाल रहे बाईक रैली…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां:अक्सर अपने अनोखे अंदाज में पुलिसिंग के लिए पूरे कोल्हान में चर्चित डॉ बिमल कुमार एक बार फिर अनोखी पहल करने जा रहे हैं.
कल शनिवार की सुबह 11.00 बजे जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार सरायकेला जिला मुख्यालय से यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.यह अभियान कोल्हान प्रमंडल में ही नहीं बल्कि राज्य में भी पहली बार बड़े ही अनोखे अंदाज में होने जा रहा है.
इस अभियान में जिला पुलिस के जवान मोटरसाइकिलों पर हेलमेट लगाए सवार होकर एक रैली की तरह जिला मुख्यालय से कांड्रा टोल बूथ तक आगे बढ़ेंगे.वहीं मोटरसाइकिलों पर पीछे बैठे पुलिस के जवान भी हाथों पर जागरूकता अभियान का संदेश लिखे तख्तियां पकड़े नजर आएंगे.कुल मिलाकर देखें तो लगभग 15-20 किलोमीटर लंबी रैली और इस अनूठे अंदाज में जिसका नेतृत्व खुद एक आईपीएस अधिकारी करें वाकई काबिले तारीफ होगा.

Advertisements
Advertisements


सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित हैं एसपी


इस संदर्भ में बातचीत में डॉक्टर बिमल कुमार ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते थोड़ी सी सावधानी बरतें तो हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं.वे बोले हालांकि अक्सर ट्राफिक और जिला पुलिस अलर्ट मोड पर रहती है जिससे सड़क दुघटनाओं में थोड़ी कमी आई है लेकिन यह संतोषजनक नहीं है.वे बोले कि यह सुनना बड़ा दुखदाई होता है कि सड़क दुघर्टना में किसी का देहांत हो गया.उन्होने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि जागरूकता अभियान की शुरुआत सड़क से शुरू होकर घर-घर तक पहुंचे ताकि सड़क दुघर्टना के दुखद समाचार सुनने को ही न‌ मिलें.


स्कूल-कॉलेजों में भी चलेगा जागरूकता अभियान


प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में सरायकेला-खरसंवा जिले के डीएसपी और थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र के स्कूल- कॉलेजों में जाकर यातायात के प्रति छात्रों को जागरूक करने की पहल करेंगे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed