“उन्नत भारत अभियान” के तहत उच्च शिक्षण संस्थान के द्वारा पाँच-पाँच गाँव गोद लिए जाने और वहाँ चलनेवाली गतिविधियों से महामहिम को अवगत कराया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैश से राजभवन, रांची में मिलकर उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक, डॉ रणजीत प्रसाद ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “उन्नत भारत अभियान” के तहत प्रत्येक उच्च शिक्षण संस्थान (विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, चिकित्सीय संस्थान, प्रबंधन संस्थान) के द्वारा पाँच-पाँच गाँव गोद लिए जानेऔर वहाँ चलनेवाली गतिविधियों से महामहि  को अवगत कराया। श्री प्रसाद नेबताया कि निदेशक प्रोफेसर करुणेश कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में झारखंड के 21 संस्थानों ने105 गांवों को गोद लिया है। परन्तुअभी तक झारखंड के सभी विश्वविद्यालय (सरकारी एवं ग़ैर सरकारी) इससे जुड़े नहीं हैं।
आगे श्री प्रसाद ने बताया कि उन्नत भारत अभियान (RCI NIT Jamshedpur) “शैक्षिक जगत का सामाजिक दायित्व” “Academic Social Responsibility (ASR)” विषय पर एकदिवसीए राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन करनेकी योजना बना रहा है। इसमेंउच्च शिक्षण संस्थान, शोध संस्थान एवं उद्योग जगत सेकुलपति , निदेशक, उन्नत भारत अभियान के समन्वयक आदि उपरोक्त विषय को शिक्षण संस्थानों में प्रभावी तरीक़े सेकैसेलागूकि या जाए इस पर मंथन करेंगे। इस राष्ट्रीय गोष्ठी में महामहिम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहने की सहमति प्रदान करें। यह उनसे आग्रह किया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  सुंदरनगर में रेलवे लाइन किनारे जख्मी अवस्था में बरामद युवक की मौत

You may have missed