टाटा स्टील कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत, कोल्ड रॉलिंग मिल जेडीसी द्वारा आज पोटका स्तित हतनबेड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच अपना 3 स्तरीय स्वेच्छा सेवा प्रदान किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-टाटा स्टील कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत, कोल्ड रॉलिंग मिल जेडीसी द्वारा आज पोटका स्तित हतनबेड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच अपना 3 स्तरीय स्वेच्छा सेवा प्रदान किया गया।प्रथम स्तर में जेडीसी सदस्य हेड के.शी. झा द्वारा बच्चों को गर्मी से बचने के लिए शिक्षा एवं उससे बचने का तरीके बताएं गया।कार्यक्रम का द्वितीय स्तर में साधारण ज्ञान का प्रतियोगिता बच्चों को बीच जेडीसी सदस्य सूरज कुमार एवं अशोक गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में चीफ सीआरएम अजय झा, टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव नितेश राज, जेडीसी चेयरमैन अश्विनी मथान ने बच्चों को शिक्षा के द्वारा कैसे अपना उन्नति के साथ अपनी गांव, शहर उन्नति हो सकता है इसके बारे में जानकारी दिए।अंत मे स्कूल के बच्चों के बीच सीआरएम जेडीसी के द्वारा स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल,स्केल,पेंसिल बॉक्स, मास्क, सैनिटाइजर चॉकलेट, गर्मी से बचने के लिए टोपी,नास्ता,आदि वितरण किया गया। साथ में स्कूल के शिक्षकों को कंपनी के डायरी उपहार के तौर पर दिया गया।यह कार्यक्रम में सीआरएम जेडीसी सदस्यों में हेड मैकेनिकल मसचेन्द्र कुमार,अमर पाणिग्रही,विकाश कुमार,सरोज पांडेय,दिनेस्वर कुमार,गुलाब यादव,संदीप बेहेरा,गुरजीत संधू,देवानंद,अफजाल, अर्बन सर्विसेस से सुमन एवं अन्य साथी उपस्तित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  गिरिडीह: 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, शहीद सप्ताह में दहशत फैलाने की थी योजना...