नगर पंचायत सरायकेला के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छ अस्पताल,स्वच्छ सरकारी कार्यालय,स्वच्छ स्कूल,स्वच्छ ऑनलाइन चित्रांकन,निबंधन,स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन ब्रांड एंबेसडर अम्बेसडर के विजेताओं के मध्य प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- नगर पंचायत सरायकेला के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छ अस्पताल,स्वच्छ सरकारी कार्यालय,स्वच्छ स्कूल,स्वच्छ ऑनलाइन चित्रांकन,निबंधन,स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन ब्रांड एंबेसडर अम्बेसडर के विजेताओं के मध्य प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह आयोजन किया गया।उक्त प्रतियोगिता क सूची निम्न प्रकार है :-
1 स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता 2022 में प्रथम श्रेणी सदर अस्पताल सरायकेला, द्वितीय श्रेणी मधुसूदन मेमोरियल पॉलिटेक्निक सरायकेला

Advertisements
Advertisements

2 स्वच्छ सरकारी कार्यालय प्रतियोगिता 2022 के प्रथम श्रेणी सरायकेला थाना,द्वितीय श्रेणी भवन निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां,तृतीय श्रेणी पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां।

3 स्वक्ष स्कूल प्रतियोगिता 2022 के प्रथम श्रेणी मे संत फ्रांसिस हाई स्कूल सरायकेला,द्वितीय श्रेणी बाल विकास शिक्षा निकेतन सरायकेला,तृतीय श्रेणी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला
4 स्वच्छ होटल प्रति प्रतियोगिता 2022 के प्रथम श्रेणी गार्डन इन द्वितीय श्रेणी हरिहर होटल तृतीय श्रेणी श्री हरी होटल

5 स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन प्रतियोगिता 2022 के प्रथम श्रेणी साप्ताहिक हाट,द्वितीय श्रेणी दैनिक बाजार

6 स्वच्छ मोहल्ला वार्ड प्रतियोगिता 2022 के प्रथम अंजलि नगर सरायकेला,द्वितीय श्रेणी सथुवा कॉलोनी सरायकेला, तृतीय श्रेणी पटनायक टोला सरायकेला

7 स्वक्ष चित्रांकन प्रतियोगिता 2022 में प्रथम चेतना प्रजापति, द्वितीय श्रेणी लीलावती सरदार, तृतीय श्रेणी स्नेहा आचार्य

8 स्वच्छ निबंध प्रतियोगिता 2022 में प्रथम श्रेणी रक्षा सरदार, द्वितीय मे आंचल अग्रवाल, तृतीय श्रेणी विशाल दरोगा,

9 उत्कृष्ट सफाई मित्र पुरुष में प्रथम श्रेणी श्री दीपक मुखी, द्वितीय श्रेणी,तृतीय श्रेणी गोरी मुखी।

10 उत्कृष्ट सफाई मित्र महिला में प्रथम श्रेणी सुनारी सरदार द्वितीय श्रेणी मे पुतुल मुखी तृतीय श्रेणी चंपा मुरमू के बिच प्रशस्ति पत्र वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया, साथ ही साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु श्री तपन पटनायक निदेशक राजकीय छऊ नृत्त कला केंद्र सरायकेला को ब्रांड अम्बेसडर के रूप में नियुक्त कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

See also  गोविंदपुर की नाबालिग लड़की का यौन शोषण में आरोपी कोर्ट से हो गया बरी

उपस्थिति – उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत सरायकेला से अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक के द्वारा की गयी। मौके पर नगर उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,एवं वार्ड पार्षद श्रीमती मीरा बारीक, एवं कर्मी उपस्थित रहे।

You may have missed