स्वच्छ भारत मिशन के तहत घाटशिला के धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ बाज़ार में नाम्या फाऊंडेशन ने वितरित किए डस्टबिन
जमशेदपुर/घाटशिला/धालभूमगढ़:- स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण का पीएम ने शुभारंभ कर दिया है जिसे सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है।
व्यापक जनभागेदारी के बगैर स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करना मुश्किल है। खुद भी डस्टबिन इस्तेमाल करें और दूसरों को भी प्रेरित करें—-ये कहना है पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी का जिन्होंने नरसिंहगढ़ बाज़ार के दुकानदारों से ये अपील की है।दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाम्या फाऊंडेशन की ओर से शनिवार को धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ बाज़ार की दुकानों में डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खास तौर पर कुणाल षाड़ंगी उपस्थित हुए।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी, जिला मंत्री वासुदेव सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद, गौतम बेहरा,विक्रम चौबे, अनिल साव, दिलीप पांडेय, विमल कुमार, गणेश सिंह, अजय अग्रवाल और अन्य उपस्थित रहे।