पीएम स्वनिधि के सेकेंड ट्रेंच के तहत यूको बैंक, मानगो शाखा के द्वारा दिया गया 23 पथ विक्रेताओं को 20- 20 हजार का लोन

Advertisements
Advertisements

कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पथ विक्रेताओं को देने से यूको बैंक के शाखा प्रबंधक श्री बिट्टू शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने बताया पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं का आवेदन योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंकों में भेजें गए हैं।योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्यालय स्तर से एल ओ आर/ फुटपाथ विक्रेता पहचान पत्र आदि पथ विक्रेताओं को देखकर बैंक भेजे जाते हैं। पथ विक्रेताओं को के द्वारा 10000 का भुगतान बैंकों में करने पर दूसरे साल सेकेंड ट्रेंच के तहत 20000 का लोन पथ विक्रेताओं को बैंकों के द्वारा दिया जाता है।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इस क्रम में सेकेंड ट्रेंच के तहत यूको बैंक के द्वारा अप्रैल माह में अब तक 23 पथ विक्रेताओं को ₹20000 का लोन मुहैया कराया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने यूको बैंक मानगो शाखा के शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा के द्वारा बताया गया कि अन्य तीन पथ विक्रेताओं को सेकंड ट्रेंच के तहत लोन 2 दिनों में दे दिया जाएगा।कार्यपालक पदाधिकारी ने मानगो नगर निगम अंतर्गत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक से अनुरोध किया है कि पीएम स्वनिधि के तहत 10000 एवं सेकंड ट्रेंच के तहत 20000 का लोन पथ विक्रेताओं को देने में सहयोग करें।

 

You may have missed