मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले से 41 लाभुक तीर्थयात्री व 5 सहयोगी यात्रियों के बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

0
Advertisements

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले से 41 लाभुक तीर्थयात्री व 5 सहयोगी यात्रियों के बस को कार्यपालक दंडाधिकारी-चाईबासा एवं जिला खेल पदाधिकारी-सह-पर्यटन नोडल पदाधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त सभी यात्री राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत द्वारकापुरी एवं सोमनाथ तीर्थ स्थल का भ्रमण करेंगे।

Advertisements
Advertisements

इस क्रम में जिला खेल पदाधिकारी  राजेश कुमार चौधरी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के हिंदू धर्मावलंबियों के तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा रांची से IRCTC के माध्यम से द्वारकापुरी एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा कराया जाएगा। जिला से कुल 41 तीर्थयात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु भेजा गया है। सभी यात्रियों को हटिया रेलवे स्टेशन से झारखंड के सभी जिलों से आए तीर्थयात्रियों के साथ विशेष ट्रेन से रवाना किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राम नारायण खलखो ने सभी तीर्थयात्रियों से उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली, साथ ही सभी को शुभकामनाएं देते हुए जिले को बेहतर बनाने हेतु प्रार्थना करने का आग्रह किया।

See also  झारखंड में सत्ता परिवर्तन: क्यों हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में वापसी के लिए तेजी से आगे बढ़े हैं?...

Thanks for your Feedback!

You may have missed