उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ,यातायात नियमों के उलंघन करने एव अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्त करवाई करें – उपायुक्त

Advertisements

सरायकेला खरसावां:- समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त  अरवा राजकमल के अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2020 एवं 2021 में हुए अब तक के दुर्घटना की जानकारी लेते हुए यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित कराते हुए दुर्घटना संभावित क्षेत्रो में विशेष जाँच अभियान चलाकर ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा बिना हेमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर करवाई करने के निदेश दिए।

Advertisements
Advertisements

जिला परिवहन पदाधिकारी  दिनेश रंजन ने जानकारी देते हुए वर्ष 2020-21 में हुए सड़क दुर्घटनाओं एवं उन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का तुल्नात्मक आंकड़ा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अधिकतम सड़क दुर्घटनाएं दो पहिया वाहनों के ओवरस्पीडिंग/ ओवरलोडिंग तथा रैश ड्राइविंग के कारण हुई हैं। आंकड़ों में पाया गया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर 149 दुर्घटना हुई है जिसमे 123 लोगों की मृत्यु हुई। जबकि पिछले माह अक्टूबर में 14 दुर्घटना हुई जिसमें 11 लोगों की मृत्यु, दो लोग गंभीर रूप से घायल एवं तीन लोग घायल हुए हैं।

इसके अलावा उन्होंने विगत 2020-2021 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिलांतर्गत कुल 11 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। जिसमें पाताडाउन, झबरी, उर्माल नागासोरेन, बाड़ा आमदा (RCD खरसावां ) दुगनी, टोल रोड मोड़, बिको मोड़, आसियाना मोड़, आकाशवाणी मोड़ एवं घोरा बाबा मोड़ है। उपायुक्त ने सभी ब्लाक स्पॉट पर आवश्यक साइनेज और सड़क सुरक्षा समाबंधित पोस्टर्स लगाने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने थानावार दुर्घटना का समीक्षा करते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे यातायात नियमों के उलंघन करने वाले के विरुद्ध किए गए करवाई की जनकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने ट्रेफिक पुलिस इंक्पेक्टर को दुर्घटना संभावित क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों के उलंघन करने वाले बड़े एवं छोटे वाहन चालकों के विरुद्ध करवाई करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सड़क किनारे लगने वाले अवैध दुकान एवं अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर करवाई करें।

See also  5 महीने जेल में बिताने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की हुई वापसी...

बैठक में उपायुक्त ने उत्पाद उधीक्षक सरायकेला को ड्रिंक एंड ड्राईव के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़क किनारे स्थित लाइन होटलों का औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले होटल संचालको के विरुद्ध करवाई करने के निर्देश दिए । उपायुक्त ने कहा शराब दुकान के आस पास शराब का सेवन ना हो रहा हो यह सुनिश्चित करें, सभी दुकानदारों को आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के निदेश जारी करें, इसे अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदार और सेवन करने वाले के विरुद्ध करवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने दुर्घटनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए JARDCL के पदाधिकारी को सड़को पर खराब पडे लाइट्स को 10 दिसम्बर तक दुरुस्त करने एवं आवश्यकनुसार लाइट्स की संख्या बढ़ाने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में चल रहे एम्बुलेंस की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी वाहनों को अलर्ट मूड में रह कर कर करने के निदेश दिए उन्होंने कहा आवश्यकनुसार JARDCL के तीन एम्बुलेंस को 108 से जोड़ने हुए सेवाए ली जा सकती है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करते हुए रैश ड्राइविंग तथा उससे होने वाले दुर्घटनाओं के रोकथाम के उद्देश्य से स्कूलों में होने वाले पीटी मीटिंग के दौरान विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों से विद्यार्थियों को बिना हेल्मेट एवं बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन न चलाने संबंधित सेमिनार या गीत नाट्य प्रस्तुत कर यातायात नियमों की जानकारी साझा करें। उन्होंने विद्यार्थियों को हेल्मेट एवं लाईसेंस की महत्वता भी साझा करने का निर्देश दिया।

See also  पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षकों ने राज्य स्तरीय निपुण समागम में लिया हिस्सा

इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने NHI, REO एवं JARDCL,आरसड़ी के पदाधिकारीयों को सम्बंधित रोड में दुर्घटनाओ को रोकने हेतु सभी सड़क पर बने गड्ढे को भरने, गति नियंत्रक साईनेज, रंबल स्ट्रिप करते हुए रोड ब्रेकर के समीप रिफ्लेकर स्टिकर/पेंट लगाने के निदेश दिए । उन्होंने कहा सड़क किनारे पौधों पर रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाए, लगे साथ ही पूर्व में लगाए गए साइन बोर्ड को हाईलाइट करें ताकि बोर्ड अच्छी तरह से दिखे।

उपस्थिति
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, SDO सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

You may have missed