झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्य कलन माहातो के अध्यक्षता में बीर सपूत जयराम महतो के धनबाद स्थित पैत्रिक आवास पर पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक वैठक आयोजित

0
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा व बरसोल के झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्य कलन माहातो के अध्यक्षता में बुधवार को कोयलांचल के बीर सपूत जयराम महतो के धनबाद स्थित पैत्रिक आवास पर पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक वैठक में शामिल होने पहुंचे. वैठक टाइगर जयराम महतो की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. वैठक में सर्व सम्मति से जन जागरण चलाने एवं समिति की विस्तारीकरण का निर्णय लिया गया. आगामी 30 जुन गुरुवार को सुबह 10 बजे बहरागोड़ा बिना पानी स्टेडियम में स्वागत उपरांत चाकुलिया के बालिबांद फुटबाल मैदान में दोपहर 1 बजे जनसभा करने पर भी निर्णय लिया गया.जिसमें जनसभा को संबोधित करेंगे जयराम महतो.मौके पर धनेश्वर माहातो,मन्टु माहातो,असित माहातो,सुफल माहातो,हितेष माहातो,चिन्मय माहातो,जन्मेजय माहातो समेत आदि लोग उपस्थित थे.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

Thanks for your Feedback!

You may have missed