डॉ उमेश कुमार के अध्यक्षता में डीएवी एनआईटी के प्रिंसिपल से मिले अभिभावक , फीस के लिए दबाव बनाने के बदले मिला आश्वासन , फीस के कारण परीक्षा से वंचित नही होगा कोई छात्र

Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर / सरायकेला :- कोरोनाकाल में सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शहर के कई स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे है. ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि विद्यालय केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे लेकिन आदित्यपुर स्थित डीएवी एनआईटी द्वारा फ़ोन कर के अभिभावकों को दबाव बनाया जा रहा था कि पूरी फीस जल्दी जमा करें. कुछ पेरेंट्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश भी की तो उन्हें धमका कर चुप करा दिया गया. मामले के संज्ञान में जब लोक आलोक के संवाददाता ने फ़ोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्हें ये कह दिया गया कि अगर आपका बच्चा स्कूल में नही पड़ता है तो फिर इस बारे में हम जानकारी नही देंगे और फिर फ़ोन काट दिया गया. ज्ञात हो कि अभिभावकों के द्वारा मिले इस शिकायत की पूरी जानकारी लेने के उद्देश्य से संवाददाता ने फ़ोन किया था लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला. जिसके बाद आज डॉ उमेश कुमार के अध्यक्षता में अनेकों पेरेंट्स आदित्यपुर के डीएवी एनआईटी स्कूल में प्रिंसिपल से बात करने पहुँचे और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया . जिसके बाद प्रिंसिपल ने फीस जमा नही होने के कारण शिक्षको को दिए जाने वाले वेतन में परेशानी होने की बात भी कही . साथ ही उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया कि फीस नही जमा होने के वजह से किसी भी बच्चो को परीक्षा देने से वंचित नही रखा जायेगा .

Advertisements
Advertisements

 

You may have missed