जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार विषय से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन

Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) श्री सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीरजा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अनिल चौधरी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती पुनीता तिवारी की उपस्थिति में बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार विषय से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित उक्त बैठक में बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक श्री बृजेश मिश्रा, संरक्षण पदाधिकारी श्री कृष्णा तिवारी, किशोर न्याय परिषद सदस्य श्री विकास दोदराजका, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती मालती लागुरी सहित चाइल्डलाइन, सृजन महिला विकास समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements

बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण एक बहुआयामी विषय है, इसलिए बच्चों को सुरक्षात्मक माहौल सुनिश्चित करने हेतु विभागों, सरकारी, गैर सरकारी संगठनों एवं अन्य हितधारकों के साथ समन्वयपूर्ण रूप से प्रयास किया जाना ही सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि आज के बैठक में बाल संरक्षण, बाल ट्रैफिकिंग सहित ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने, बाल संरक्षण गृह में रह रहे बच्चों की प्रतिभा को निखारने सहित अन्य कई बिंदुओं और प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण मार्गदर्शिका तैयार कर जमीनी स्तर पर कार्यक्रम को संचालित करने से संबंधित विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा किया गया।

See also  राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी

You may have missed